संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने रविवार को कहा है कि महागठबंधन का मतलब अफवाहों का बाजार है. मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है. जहां एक ओर हम विकास का नया इतिहास लिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुद्दाविहीन विपक्ष अफवाहों और भ्रम फैलाने की राजनीति में जुट गया है. विपक्ष की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने दशकों तक बिहार को अंधकार, अपराध और पिछड़ेपन में झोंक दिया, वही लोग आज विकास के कामों पर उंगली उठा रहे हैं. जनता सब देख रही है और समय आने पर करारा जवाब देगी। मानसून सत्र में गठबंधन को जो सवाल पूछने हैं वह पूछें, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अब सवाल सिर्फ सरकार से नहीं, बल्कि उस प्रत्येक नागरिक से भी होगा जिसने इस बदलते हुए भारत और बिहार पर भरोसा जताया है. एनडीए सरकार के विकास से घबराया हुआ है विपक्ष और महागठबंधन का मतलब साफ है अफवाहों का बाजार. उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें, झूठे प्रचार और राजनीतिक अफवाहों से सावधान रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है