संवाददाता,पटना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल राजनीतिक दलों से मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े फार्म भरने ने सहयोग की अपील की है. शनिवार को राज्य मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में राजद सहित महागठबंधन में शामिल दलों के प्रतिनिधियों ने पुनः दोहराया कि अभी जब बिहार में विधानसभा का चुनाव होने में अब चंद दिन हीं रह गये हैं. ऐसी स्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का कोई औचित्य नहीं है. यह बड़ी संख्या में गरीबों, दलितों, पिछड़ों , अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को संविधान प्रदत्त वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश है. बैठक में राजद की ओर से प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल हुई. कांग्रेस की ओर से ब्रजेश मुनन ने भाग लया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है