Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रविवार रात पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. हालात इतने बेकाबू हो गए कि प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं बची. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों की होड़ मची थी. जिससे स्टेशन पर अव्यवस्था फैल गई.
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हालात बेकाबू
राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन को स्टेशन पर ही रोकना पड़ा. यात्री AC कोच की ओर बढ़े, लेकिन वहां पहले से ही RPF ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. वैध टिकट न होने के कारण कई यात्री जबरन घुसने की कोशिश करने लगे, जिसके चलते आरपीएफ कर्मियों ने कुछ यात्रियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया. कई यात्रियों को गेट पर थप्पड़ भी जड़ दिए गए.
इस दौरान महिला यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. टर्मिनल एवं पटना जंक्शन पर एक भी महिला कॉन्स्टेबल नजर नहीं आई, जिसके कारण पुरुष RPF जवानों को भीड़ नियंत्रित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पटना जंक्शन पर भी उफनी भीड़
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन के आने से पहले ही सैकड़ों यात्री जुट गए थे. लेकिन कई बोगियों के दरवाजे पहले से बंद होने के कारण यात्री अंदर नहीं जा सके. हताश यात्री जबरदस्ती दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर कुंभ स्पेशल पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि आरपीएफ को बंद बोगियों के दरवाजे खुलवाकर यात्रियों को चढ़ाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद इसके, करीब 100 से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके और उन्हें यात्रा छोड़नी पड़ी.
Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद