पटना.
अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को बिहार टेबल टेनिस संघ की वार्षिक सभा का आयोजन हुआ. इसमें बिहार के सभी जिला संघों के सचिव और अध्यक्ष ने शिरकत की. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बिहार में टेबल टेनिस की प्रतिभा को आगे बढ़ाने, पुराने वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा और आगामी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने और आयोजन का रोडमैप तैयार किया गया. सभा में मौजूद विधान पार्षद संजय सिंह ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय कोच देने के साथ बिहार में राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता आयोजन की बात कही़ राज्य में स्व महावीर चौधरी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन पटना में करने पर सहमति बनी़ सभा में संघ के सचिव राजीव रत्न सिंह, पूर्व सचिव मुकेश राय, दिलीप कुमार गांधी, राहुल दास, संजय कुमार, पंकज पांडेय, सैयद अशफाक अहमद, डॉ सुनीता बोस, मौसमी चटर्जी, अताणु चटर्जी, सोमनाथ रॉय, किशन राज सहित लोग मौजूद रहे.पांच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन :
सभा में पहला राज्य स्तरीय टूर्नामेंट मुजफ्फरपुर में, दूसरा पूर्णिया, तीसरा मधेपुरा या सहरसा, चाैथा समस्तीपुर या दरभंगा, पांचवां पटना या अररिया में खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है