– 92.4 प्रतिशत हुआ मतदान
-कुल 1125 छात्राओं में 1040 छात्राओं ने वोटिंग कीसंवाददाता, पटनापटना वीमेंस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस विभाग के सहयोग से कॉलेज के स्नातक सेकेंड इयर स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसमें माहरुख फिरदौस प्रीमियर और निकिता आनंद वाइस प्रीमियर पद के लिए चुनी गयीं.
सुबह 9:30 बजे सबसे पहला वोट एएमएम विभाग की छात्रा वैष्णवी ने दिया
पहला वोट एएमएम विभाग की छात्रा वैष्णवी कुमारी ने सुबह 9:30 बजे दिया. वहीं आखिरी वोट 11:15 बजे सोशियोलॉजी विभाग की आयुषी कुमारी ने दिया. दोपहर 11:30 बजे काउंटिंग शुरू की गयी. इस दौरान पैनल के मेंबर्स के अलावा पॉलिटिकल साइंस विभाग की फिजा दरख्सा, सिमरन सिन्हा, प्राची राज और अद्वितीय सिन्हा मौजूद रहे. पहले तीन बॉक्स की काउंटिंग 1:30 बजे समाप्त हुई. बाकी दो बैलेट बॉक्स की काउंटिंग 3:30 बजे तक समाप्त हुई. शाम को करीब 4:15 बजे प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने परिणाम की घोषणा की. इलेक्शन में माहरुख फिरदौस ने सर्वाधिक 446 वोट पाकर प्रीमियर के पद पर कब्जा जमाया. वहीं, 360 वोट पाकर निकिता आनंद वाइस प्रीमियर बनीं. प्राचार्या ने प्रिंसिपल नॉमिनी के तौर पर हिस्ट्री की हर्षिता और कॉमर्स की अनुष्का देव का चयन किया.सात अप्रैल को छात्राएं लेंगी शपथ
परिणाम की घोषणा के बाद प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि सभी छात्राओं ने पूरे अनुशासन में रह कर वोट डाला. सभी वोट करने वाली छात्राओं को 4 अटेंडेंस भी दिये गये. कॉलेज में 92.4 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रही. पिछले साल 81.37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. उन्होंने विजेता बनीं छात्राओं से कहा कि आप सभी अब एक टीम के तौर पर कार्य करेंगी. सात अप्रैल को यह सभी छात्राएं ओथ टेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगी.इन उम्मीदवारों ने बाजी मारी
पद-नाम-वोट की संख्या
प्रीमियर : माहरुख फिरदौस (हिस्ट्री), वोट-446वाइस प्रीमियर : निकिता आनंद(बीबीए), वोट-360जेनरल सेक्रेटरी : जागृति कुमारी(मैथ), वोट-230ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी : सौम्या वर्तिका(अंग्रेजी), वोट- 210कल्चरल सेक्रेटरी : राजनंदिनी सिंह (माइक्रोबायोलॉजी), वोट- 400
ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी : वैष्णवी (हिस्ट्री) , वोट-260स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : रिया नागवंशी (सोशियोलॉजी), वोट-683
ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : खुशी सेस (कॉमर्स ए एंड एफ) ,वोट- 278एनवायर्नमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी : शैलजा गौतम (जूलॉजी) , वोट- 462ज्वाइंट इन्वायर्नमेंट एंड डिसिप्लिन : मेघा कुमारी (अंग्रेजी) , वोट-412
प्रिंसिपल नॉमिनी
ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी : हर्षिता(हिस्ट्री)ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी : अनुष्का देव (कॉमर्स ए एंड एफ)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है