रामनवमी शोभायात्रा: तेज ध्वनि नहीं, भव्य झांकियों पर रहेगा मुख्य फोकस
– शोभायात्रा अभिनंदन समिति की बैठक संपन्न, 300 से अधिक कार्यकर्ता संभालेंगे जिम्मेदारी
पटना. श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक शुक्रवार को मुख्य संयोजक एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में इस वर्ष की शोभायात्रा को अधिक अनुशासित और आकर्षक बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में तय किया गया कि इस बार शोभायात्रा में तेज आवाज वाले संगीत की बजाय सांस्कृतिक और धार्मिक झांकियों की भव्यता पर विशेष बल दिया जायेगा. माहौल को भक्तिमय बनाये रखने और लोगों को आकर्षित करने के लिए सजावटी झांकियां और पारंपरिक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण होंगी. शोभायात्रा की सुचारु व्यवस्था के लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है, जिनमें भाजपा पटना महानगर, भाजयुमो और समाजसेवी संगठनों के तीन सौ से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. ये सभी शोभायात्रा के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभायेंगे.
रूट प्लानिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामबैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू, संतलाल राय, राजेश जैन, अक्षय समेत भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, कुमार राघवेंद्र, राजेश मुखिया, उमेश सिन्हा, संजय पप्पू, दिनेश राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है