23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्करी गिरोह की मुख्य सरगना महिला हुई गिरफ्तार

patna news: दानापुर. पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की मानव तस्करी गिरोह के मुख्य सरगना एक महिला को आरा से गिरफ्तार किया है.

दानापुर. पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की मानव तस्करी गिरोह के मुख्य सरगना एक महिला को आरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी बिंदा कुंवर उर्फ बीणा चनकपुरिया थाना चौरी भोजपुर की रहने वाली है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा चुकी है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह रविवार को थाना में पत्रकारों को बताया कि 19 मई को दानापुर से एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में एसआइटी टीम गठित की गयी थी. टीम को जांच में पता चला कि गिरोह नाबालिग लड़कियों को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेच दिया गया है. लापता नाबालिग लड़की को तस्करों ने बंधक बनाकर जबरन शादी करा दिया गया था. गिरफ्तार महिला तस्कर ने दो और नाबालिग लड़कियों को इन राज्यों में बेचने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि दानापुर की एक नाबालिग लड़की 19 मई को घर से लापता हो गयी थी. वहां आरा स्टेशन पहुंच गयी. जहां पर महिलाओं ने नाबालिग लड़की को अपनी जाल में फंसकर अपने घर ले गयी और अच्छी लाइफ का लालच देकर उसकी शादी राजस्थान के एक व्यक्ति से करा दिया गया. लड़की वहां से भागकर दानापुर थाना पहुंची तो पूरे रैकेट का खुलासा हुआ. लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने रोहतास के दिनारा में मैरेज हॉल छापेमारी कर एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel