26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निकायों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पटना समेत कई जिलों में बदले गए अधिकारी

सरकार ने नगर निकायों में कार्यपालक पदाधिकारी और उपनगर आयुक्त स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया.

तबादला लिस्ट में बिहार प्रशासनिक सेवा के दो, पर्यवेक्षकीय संवर्ग के 10 और नगर सेवा संवर्ग के 114 अधिकारी शामिल संवाददाता, पटना सरकार ने नगर निकायों में कार्यपालक पदाधिकारी और उपनगर आयुक्त स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया. नगर विकास एवं आवास विभाग ने विभिन्न संवर्गों में कार्यरत अधिकारियों और अभियंताओं के स्थानांतरण से संबंधित 10 अलग-अलग अधिसूचना जारी किए हैं. इन तबादलों में बिहार प्रशासनिक सेवा, नगर सेवा, पर्यवेक्षकीय संवर्ग, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता (असैनिक और यांत्रिक) एवं कनीय अभियंता (यांत्रिक) के पदाधिकारी शामिल हैं. साथ ही बुडको, एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन, प्रोक्योरमेंट विंग और स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है. तबादला लिस्ट में बिहार प्रशासनिक सेवा के दो, पर्यवेक्षकीय संवर्ग के 10 और नगर सेवा संवर्ग के 114 अधिकारी शामिल हैं. पटना नगर निगम में तैनात उपनगर आयुक्त प्रदीप कुमार राय को नगर परिषद बरौनी भेजा गया है. फतुहा के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार को पटना मध्य क्षेत्र का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है. एनसीसी अंचल पटना के प्रभांत रंजन को नगर पालिका प्रशासन निदेशालय में अपर निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, नगर परिषद नवादा में कार्यरत अजीत कुमार शर्मा को एनसीसी अंचल पटना नगर निगम भेजा गया है.अन्य तबादलों में गुरुशरण को मोतिहारी से नगर परिषद बिहटा, कुमारी हिमानी को नगर पंचायत जयनगर से बाढ़ स्थानांतरित किया गया है. संतोष कुमार रजक को नगर परिषद बाढ़ से मोकामा, दीपक झा को मोकामा से फुलवारीशरीफ, राजीव कुमार गुप्ता को बख्तियारपुर से बोधगया स्थानांतरित किया गया है. इधर, उपनगर आयुक्त स्तर पर सुनील कुमार को छपरा से नगर परिषद राजगीर, सोनू कुमार राय को मुजफ्फरपुर से नगर परिषद महुआ, फिरोज को दरभंगा से साहेबगंज, हेमंत कुमार को मुंगेर से नगर पंचायत चनपटिया, जुल्फेकार अली प्यामी को नगर परिषद ताजपुर, मैमून निशा को सासाराम से नगर पंचायत रफीगंज, और अरविंद कुमार सिंह को सहरसा से नगर परिषद सुपौल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel