पटना. जदयू द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर बूथ समितियों की बैठकों का आयोजन सफलतापूर्वक तीसरे दिन भी जारी रहा. इन बैठकों में बूथ जीतो – चुनाव जीतो के मूलमंत्र को संकल्प रूप में अपनाने की अपील की गयी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने 20 वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है. जिसे जन-जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने हर बूथ जीतने के लक्ष्य से 225 सीटों पर विजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है