संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र कुमार निशांत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि सभी जनता से अनुरोध है कि इलेक्शन नजदीक है, एनडीए को जिताएं, पिताजी को मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने सब बढ़िया काम किया है. कुमार निशांत रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर राजधानी पटना के हनुमान मंदिर पूजा करने पहुंचे थे. निशांत ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है तो भगवान का आशीर्वाद लेने महावीर स्थान आया हूं. जब मां जीवित थीं तो किसी ने कहा था कि जन्मदिन पर भगवान की पूजा करवाएं, मां थीं तो पूजा और दरिद्रनारायण को भोजन करवाती थीं. अब पापा हैं अभी, तो वे पूजा करवाते हैं. पूजा के बाद हनुमान मंदिर परिसर में ही पत्रकारों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल पूछा. पत्रकारों से बातचीत में कुमार निशांत ने कहा कि उनके पिताजी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में अच्छा काम किया है. हाल ही में एक करोड़ लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इसके साथ ही बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. हाल ही में 21 हजार पुलिसकर्मियों को भर्ती किया गया है. साथ ही 40 हजार और पुलिसकर्मियों की बहाली करने वाले हैं. कुमार निशांत ने कहा कि सात हजार से ज्यादा महिला स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की गयी है. इसके साथ ही 50 हजार पौधरोपण किया जा रहा है. 125 यूनिट बिजली फ्री दी गयी, इस तरह विकास का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है