संवाददाता, पटना भाकपा माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर गंभीर आपत्ति जताते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा.प्रतिनिधिमंडल में कुणाल , सांसद राजाराम सिंह, सांसद सुदामा प्रसाद और संजय शर्मा शामिल थे.प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष इस प्रक्रिया में हो रही भारी अनियमितता, बहिष्करण की प्रवृत्तियों और गरीब, प्रवासी, दलित, अल्पसंख्यक व युवा मतदाताओं के बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित किये जाने की आशंका को गंभीरता से उठाया. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह एसआइआर से संबंधित सर्कुलर को तुरंत वापस ले और बिहार विधानसभा का चुनाव वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उपयोग में लायी गयी मतदाता सूची के ही अद्यतन संस्करण के आधार पर कराये .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है