– 12 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राज्य समन्वय समिति की बैठक संवाददाता, पटना भाकपा-माले बिहार विधानसभा चुनाव में 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता अपनी तैयारी में हैं. माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस चुनाव में हम आधी आबादी को अधिक से अधिक भागीदारी देंगे. सीट बंटवारे को लेकर 12 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राज्य समन्वय समिति की बैठक होगी. दीपंकर ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम मामले को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चलाया गया ऑपरेशन कगार पूरी तरह राज्य प्रायोजित हिंसा है. इस मुद्दे पर पांच वामपंथी दलों ने मिलकर नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी है. 18 से 27 जून तक पूरे बिहार में बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा दीपंकर ने कहा कि 18 से 27 जून तक पूरे बिहार में बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा निकालेगी. यह यात्रा राज्य के चार मुख्य इलाकों में होगी. जिसमें शाहाबाद क्षेत्र, मगध क्षेत्र, सारण-चंपारण क्षेत्र और मुजफ्फरपुर से दरभंगा तक का क्षेत्र रहेगा. मगध क्षेत्र में 11 जून को गया के बाराचट्टी, 12 जून को वारसलीगंज, 13 जून को राजगीर और 14 जून को बिहारशरीफ में जनसंवाद का आयोजन किया जायेगा.मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, विधायक गोपाल रविदास व संदीप सौरभ, एमएलसी शशि यादव, वरीय पार्टी नेता केडी यादव और उमेश सिंह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है