बिहार में हुए अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत ट्रेन से कटकर हो गया. एक युवक ने अपने दोस्त को गद्दार ठहराकर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. जबकि दूसरी घटना में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हुई है. एक मामला पटना का तो दूसरा भागलपुर का बताया जा रहा है. दोनों के शव को पुलिस ने जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
पटना में युवक ने की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदा
पटना सिटी में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मेहंदीगंज थाना के मुरतुजीगंज निवासी एक युवक ने दोस्त को गद्दार ठहराते हुए वीडियो बनाया और ट्रेन से कट कर जान दे दिया. घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोग मृतक के शव को उठाकर घर ले आए. इसके बाद मेहंदीगंज थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
पुलिस कर रही अलग दावा
मेहंदीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रत्न ने बताया कि मुरतुजीगंज निवासी रामा मेहता के 35 वर्षीय पुत्र ओम मेहता रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट मे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले मे छानबीन की जा रही है. अपर थानाध्यक्ष ने वायरल वीडियो की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि परिवार की ओर से लिखित आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. अभी लिखित शिकायत परिवार ने नही दर्ज करायी है.
परिजनों ने मृतक के दोस्त पर लगाए आरोप
इधर आरोपित दोस्त के ऊपर मृतक के घर पर आकर मारपीट करने की बात परिवार के लोग कह रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि उसे देवघर जाना था. घर के समीप ही रेलवे ट्रैक पर वो कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है.
भागलपुर में मालगाड़ी से कटकर शख्स की मौत
भागलपुर साहेबगंज रेलखंड के एकचारी रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी से कटकर एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सका है . जानकारी देते हुए कहलगांव आरपीएफ इंस्पेक्टर भावेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. मृतक कि पहचान अभी तक नहीं हो सका है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)