पटना. सहरसा जिला में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनके बेटे व भतीजे को जमीन के विवाद में गोली मार जख्मी करने के मामले में फरार आरोपी नितीश यादव को एसटीएफ ने धनरूआ से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया है. उसने 8 जून 2025 को सब इंस्पेक्टर व उनके परिवार के सदस्यों को गोली मारी थी. इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि नितीश यादव धनरूआ के सकरपुरा स्थित अपने गांव में छिपा हुआ है. इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ के अनुसार उसके खिलाफ में धनरूआ थाने में तीन कांड दर्ज हैं.
धनरूआ के गोविंदपुर बौरही के सेवती गांव में आठ जून को हुई थी घटना:
धनरूआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बौरही पंचायत के सेवती गांव में आठ जून को जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. अचानक दोनों पक्ष बीच में ही भिड़ गये थे और गोलीबारी शुरू हो गयी थी. करीब दर्जन भर राउंड गोली चली थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनके बेटे सावन कुमार और भतीजे रोहित को गोली लगी थी. सावन को तीन गोलियां मारी गयी थीं, जबकि रोहित के पेट में गोली लगी थी.ससुराल की जमीन के विवाद का था मामला:
बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह सारण जिले के नया गांव के निवासी हैं और सेवती गांव में उनकी ससुराल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद नौ बीघे की जमीन को लेकर था.महिला को गोली मारने में अज्ञात पर केस
बाढ़. नीमगोला रोड तालिवपुर मोहल्ले में घर के दरवाजे पर बैठी महिला गायत्री देवी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद केस दर्ज किया है. जख्मी महिला के पुत्र रंजीत कुमार ने अज्ञात अपराधियों पर आशंका जतायू है. वहीं दूसरी तरफ एनएमसीएच में महिला का ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है