मनेर. सोमवार को लोदीपुर गांव में रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई, जिसमें महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि लोदीपुर गांव में रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से काफी संख्या में लोग जुट गये और मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी की. इस दौरान महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है