मनेर. प्रखंड के सराय में पिछले 15 दिनों से मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप है. हद तो तब हो गयी जब स्थानीय लोग लोक स्वास्थ्य अभियत्रण विभाग के एसडीओ से इस बात की शिकायत की तो उन्हें ही मामले का पता नहीं था. बताया जाता है कि 15 दिनों पूर्व विभाग के ही कर्मचारी जले मोटर को बनाने के लिए ले गया था तब से अब तक पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गयी. ग्रामीण सरयुग राय व अन्य ने बताया कि पेय जैसी मूलभूत जरूरत को भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान तो नहीं देते हैं अधिकारी भी इसकी सुध नहीं लेते हैं साल में 6 महीने सराय की पानी टंकी से जलापूर्ति ठप रहता है बार-बार शिकायत के बावजूद भी विभागीय कर्मी या उच्चाधिकारी इसे सही नहीं करते मोटर जलने की घटना 3 माह पूर्व में भी हुई थी फिर ठीक किया गया जिसके बाद जलने के बाद मोटर को मरम्मती के लिए 15 दिनों पूर्व लेकर गये और विभाग के अधिकारी को ही नहीं मालूम है की मोटर कहां है. जिस कारण से लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए भारी जद्दोजहत करना पड़ रहा है. लगभग 3000 की आबादी इससे प्रभावित है. सबसे ज्यादा विडंबना यह है कि जो चापाकल लगाए गए हैं वे भीषण गमी के कारण पानी देने में असमर्थ है लोग कुंओं के पानी पीने के लिए मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है