25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगनी लाल मंडल होंगे राजद के प्रदेश अध्यक्ष,19 को होगी घोषणा

पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल राजद के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. 19 जून को इसकी औपचारिक घोषणा होगी. मंगनी लाल मंडल ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

संवाददाता, पटना पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल राजद के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. 19 जून को इसकी औपचारिक घोषणा होगी. मंगनी लाल मंडल ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. रविवार को नामांकन पत्र की जांच होगी. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ रामचंद्र पूर्वे और राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन की उपस्थिति में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी इ अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर एवं सारिका पासवान के समक्ष चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है.प्रत्येक सेट में राज्य परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. उनके प्रस्तावकों में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, डॉ मीसा भारती,अब्दुल बारी सिद्दीकी, अवध बिहारी चौधरी, भोला यादव,अनिता देवी, भाई वीरेंद्र, कुमार सर्वजीत, डॉ शमीम , रणविजय साहू, इसराइल मंसूरी, मुकेश रौशन, अख्तरुल इस्लाम साहीन , निरंजन राय, रेखा देवी,डॉ रामानंद यादव, अशोक पांडेय, कार्तिक सिंह, भारत भूषण मंडल, मुन्नी रजक ,भूदेव चौधरी , राहुल तिवारी , मो कामरान व रामवृक्ष सदा के नाम शामिल है. मौके पर संजय यादव,डॉ उदय नारायण चौधरी, डॉ कांति सिंह, अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार मेहता, डॉ सुरेंद्र यादव व शक्ति सिंह यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel