22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में लगेगा आम का मेला, खाओ आम-पाओ इनाम, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Patna News: कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा 28-29 जून को पटना के ज्ञान भवन में आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय कार्यक्रम में आम खाओ और इनाम पाओ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम भी दिया जायेगा. इस दौरान आम लोगों के लिए प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक चलेगी.

Patna News, लाइफ रिपोर्टर@पटना: पटना में होने वाले आम महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण और प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है. आम महोत्सव का मुख्य आकर्षण आम की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन, आम एवं आम से निर्मित खाद्य सामग्रियों के विपणन पर चर्चा, आम आधारित रोचक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता, आम में नक्काशी प्रतियोगिता होगी. पांच से 10 साल के बच्चों के लिए आम खाओ- इनाम पाओ प्रतियोगिता, चार-आठ वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, नवीनतम तकनीक से आम की उन्नत खेती पर चर्चा जैसे कार्यक्रम होंगे. यहां होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे.

किसानों के लिए इन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता

महोत्सव में किसानों के लिए सात तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इनके वर्ग क्रमश: अागत किस्में, मध्यकालीन किस्में, पिछात किस्में, संकर किस्में, बीजू आम, घरेलू संस्थाओं और उद्यमियों द्वारा बनाए गए आम के संरक्षित उत्पाद, कल्मी आम के पौधे और विनियर ग्राफ्टिंग द्वारा तैयार श्रेणी होगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रदर्शनी में बिहार के इन आमों को देख सकेंगे

इस महोत्सव में बिहार में मौजूद आमों की विविधता को भी देखा जा सकता है. यहां लगने वाली प्रदर्शनी में बिहार में पाये जाने वाले मालदह, जर्दालू, गुलाब खास, जर्दा बंबई, लंगड़ा, दशहरी, कृष्णभोग, अल्फांजो, हुस्नेआरा, बेनजीर, फजली, सीपिया आदि आमों को देखा जा सकता है.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

इसमें होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून 2025 तक वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in पर कराया जा चुका है. राज्य स्तरीय आम महोत्सव 2025 के लिए पंजीकरण एवं विशेष जानकारी इसी वेबसाइट से ली जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel