27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली की हार में ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ के विवाद पर क्या है राजद की राय? मनोज झा ने इशारे ही इशारे में कह दी बड़ी बात

Delhi Election News: दिल्ली में क्या आम आदमी पार्टी की हार की वजह कांग्रेस बन गयी? इस विवाद पर राजद के सांसद ने जानिए क्या कुछ कहा...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि आम आदमी पार्टी इसबार 22 सीटों पर ही सिमट गयी. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त तक हो गयी. दिल्ली चुनाव परिणाम सामने आने पर यह चर्चा भी छिड़ी है कि कांग्रेस ने ‘आप’ से बदला लिया और कई सीटों पर अरविंद केजरीवाल समेत उनके उम्मीदवारों की हार की वजह बनी. राजद ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इंडी गठबंधन(I-N-D-I-A) पर बयान दिया है.

राजद सांसद मनोज झा ने भाजपा को दी बधाई

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि जीत जनता के कारण होता है. 27 साल बहुत बड़ी अवधि होती है. किसी चुनाव में समान कारण वजह नहीं बनता. कई वजह होते हैं जिसके कारण परिणाम बदलता है. भाजपा को जीत की शुभकामना देते हुए मनोज झा ने कहा कि अब भाजपा के पास बहाना नहीं होगा. डबल इंजन की सरकार दिल्ली में होगी. अब एलजी साहेब भी थोड़े हल्के हो जाएंगे. उन्हें डबल भूमिका नहीं निभानी होगी.

ALSO READ: दिल्ली की दो दर्जन सीटों पर बिहार-पूर्वांचल के वोटरों ने दिखाया दम, नयी सरकार चुनने में रहा बड़ा रोल

क्या कांग्रेस से आप को हुआ नुकसान?

मनोज झा ने कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की हार की वजह मानने से लगभग इनकार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इसलिए बना था कि केंद्र में एक वैकल्पिक सरकार बनाएंगे. लेकिन तब भी सबको यह मालूम था कि राज्यों में हम एक-दूसरे के खिलाफ भी कई बार जा सकते हैं. केरल, पश्चिम-बंगाल उदाहरण है.

विपक्षी दलों के तालमेल पर बोले…

मनोज झा ने कहा कि लोकसभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का समझौता हुआ था लेकिन पंजाब और दिल्ली में नहीं हुआ. इस तरह की विसंगतियां होती हैं. यह कहना कि अगर दिल्ली की 13 सीटों पर कांग्रेस नहीं होती तो ये होता वो होता, ये सब बहस के लिए सही है लेकिन कांग्रेस भी फिर अन्य राज्यों के चुनाव का उदाहरण दे सकती है.

विपक्षी दलों को क्या दी सलाह…

मनोज झा ने कहा कि इस तरह तो कांग्रेस भी गोवा, गुजरात, हरियाणा का तर्क दे सकती है. सांसद ने कहा कि अगर दलों को बेहतर समन्यवय की उम्मीद लगती है तो इसका फैसला चुनाव नजदीक देखकर नहीं बल्कि पहले से ही करना होगा. काउंटिंग के दिन इसपर चर्चा करना गलत है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel