पटना सिटी. पलायन रोकने,रोजगार देने को लेकर पटना साहिब के कांग्रेसियों ने पदयात्रा की. तख्त साहिब परिसर से निकली पदयात्रा झाउगंज, चमडोरिया, मारूफगंज, मालसलामी होते हुए गुरु के बाग पहुंचा. जहां पर यात्रा का विश्राम हुआ. पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार राजन, पप्पू त्रिवेदी, सुजीत कुमार कसेरा, अभय जायसवाल, अशोक यादव, शमीम अख्तर, गुरजीत सिंह, राजेश शुक्ला टिल्लू, शरीफ अहमद रंगरेज समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. हालांकि युवक कांग्रेस के ऑल इंडिया प्रभारी कन्हैया कुमार को भी पदयात्रा में शामिल होना था, लेकिन उनके आने में देर होने पर कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली. इसी बीच जब वो पटना साहिब पहुंचे, तब कांग्रेसी नेताओं के साथ तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका. जहां पर ग्रंथी ने गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया. तख्त साहिब में उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार राजन, पप्पू त्रिवेदी, अशोक यादव, सुजीत कसेरा आदि थे. यहां हाजिरी लगाने के बाद वो गुरु के बाग पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है