पटना. जदयू प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पटना महानगर से लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अटूट आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह ने सभी नवागंतुकों को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. साथ ही उन सभी ने सभी नये सदस्यों का जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की मंगलकामनाएं दीं.इस अवसर पर प्रमुख रूप से पटना महानगर जिला अध्यक्ष आसिफ कमाल, जिला प्रभारी मनोरंजन गिरी, राधेश्याम कुशवाहा, राहुल राज, अनिरुद्ध यादव, विकास कुमार वर्णवाल, आशुतोष कुमार सोनू, मनीष कुमार, राकेश कुमार, आर्यन सिंह और राम कुमार राम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है