पटना. जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा है कि बिहार की 14 करोड़ जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की 14 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं. राजद के शासनकाल में शिल्पी-गौतम और चंपा विश्वास कांड जैसी भयावह घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब वही लोग ‘माई-सम्मान योजना’ के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. श्री सर्राफ ने यह बातें रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कहीं. इस दौरान गौरव गिरी और गुड़िया कुमारी के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ से कई साथियों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर श्री सर्राफ सहित विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सभी नवागंतुकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से विशाल कुमार, प्रिंस कुमार, संतोष यादव, धीरज यादव, नीतीश पासवान और राजु कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है