मनेर. रविवार को भवानी टोला गांव में संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पति को गिरफ्तार किया गया है. भवानी टोला के रहने वाले सतेंद्र कुमार की शादी 24 मई 2024 की पूर्वी सुअरमरवा निवासी सत्यनारायण राय की पुत्री सोनाली कुमारी के साथ हुई थी. इसके बाद कई बार वाद विवाद हुआ, पंचायत भी हुई, लेकिन आये दिन घर परिवार में नोकझोंक की स्थिति बनी रही. बीती रात वाद विवाद के बाद सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने पति सतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. पुलिस जांच कर रही है.
पंचायत कराने बहन की ससुराल गयी महिला की पिटाई
बाढ़. भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरुआने गांव में विवाहित बहन को प्रताड़ित करने के मामले में पंचायत कराने ससुराल गयी महिला रीना को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पटना पीसी कॉलोनी निवासी रीना कुमारी का कहना है कि उसकी बहन रंजीता की शादी बरुआने निवासी धीरज कुमार के साथ 13 वर्ष पूर्व हुई थी. धीरज ने 6 वर्ष पूर्व उत्तराखंड में महिला से दूसरी शादी रचा ली. उसकी बहन रंजीता पिता के पास 5 वर्षों से रह रही है. इसी दौरान जेठ ओंकार सिंह ने रंजीता को हिस्सा देने के नाम पर बुलाया और मारपीट की. इसकी सूचना मिलने के बाद जब रीना कुमारी अपनी बहन रंजीता की ससुराल पहुंची तो उस पर हमला कर दिया गया. रीना के साथ मारपीट मामले को लेकर बरुआने निवासी ओंकार सिंह, धीरज, कृष्णा पिता राजेंद्र सिंह व एक महिला को नामजद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है