पटना सिटी. ससुराल में 24 वर्षीया खुशी राज की लाश खाजेकलां पुलिस ने सोमवार को तड़के लगभग साढ़े चार बजे बरामद की. पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत किस परिस्थिति में हुई है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल की टीम की जांच से स्पष्ट होगा. मृतका के पिता महेश कुमार की ओर से दहेज प्रताड़ना में बेटी की हत्या करने की आशंका पर पुलिस पति हर्ष कुमार यादव को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के कोर्टगस्त पुलिस चौकी के पीछे उमा शंकर लेन मुहल्ला में घटी है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि अहले सुबह पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर टीम ने मृतका की लाश कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मृतका के मायका वालों के लिखित आवेदन पर आगे की र्कारवाई होगी. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुत्री के तबीयत खराब की दी थी सूचना :
पुनपुन निवासी मृतका के पिता महेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात लगभग पौने तीन बजे सूचना मिली की बेटी खुशी की तबीयत खराब है. सूचना के बाद परिवार को लेकर जब बेटी के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी है. मृतका के शरीर पर आधे अधूरे कपड़े थे. पिता ने बताया कि बेटी की शादी स्व प्रकाश चन्द्र यादव के पुत्र हर्ष यादव के साथ वर्ष 2023 में की थी. दामाद सचिवालय में कार्यरत हैं. शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.पिता ने पुलिस को बताया है, कि बेटी को पति और सास लगातार धमकी देते थे कि बाप-भाई से और पैसा मांग कर लाओ नहीं तो जान मार देंगे. पिता ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि पांच लाख रुपये नहीं दिये जाने की वजह से साजिश के तहत बेटी की हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है