27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में 25-27 अप्रैल तक आयोजित होगी मशाल प्रतियोगिता

देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार सहित सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक में स्कूल स्तर पर 25 से 27 अप्रैल 2025 तक मशाल प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया.

पटना. देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार सहित सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक में स्कूल स्तर पर 25 से 27 अप्रैल 2025 तक मशाल प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया. छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा 27 अप्रैल के बाद आयोजित की जायेगी ताकि प्रतिभागियों को परीक्षा और प्रतियोगिता दोनों में उचित समय मिल सके. बैठक में सभी जिले के डीइओ और डीपीओ को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि सभी स्कूल प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग ले.

19 मई से कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर प्रतियोगिता

इसके अलावा, 19 मई से कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें प्रत्येक स्कूल से 77 खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें प्रखंड के सभी स्कूल को क्लस्टर में बांटकर किसी एक स्कूल को सीआरसी बनाकर प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जायेगी. आयोजन के लिए एसओपी गाइडलाइन जारी हो जा चुकी है.

स्कूल बदलने का विकल्प

वहीं, कक्षा आठ और दस के खिलाड़ियों के स्कूल बदलने के लिए मशाल पोर्टल पर एड (नया जोड़ना) और डिलीट (पुराना हटाना) विकल्प दिया जायेगा. स्कूल स्तर पर बैटरी टेस्ट आयोजित कर उसका डेटा भी पोर्टल पर दर्ज करना होगा. पोर्टल 20 अप्रैल की सुबह 11 बजे से खोल दिया जायेगा, जिससे संबंधित अधिकारी और प्रतिभागी आवश्यक जानकारी ले सकें.

पोर्टल पर 15 लाख खिलाड़ी पंजीकृत

वर्तमान में कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या 15 लाख, 62 हजार, 405 है, जिनमें से 3 लाख, 94 हजार, 257 खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट डेटा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है. विदित हो कि मशाल प्रतियोगिता राज्य के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel