23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभाग छोड़ने से पहले विजय सिन्हा का मास्टर स्ट्रोक, पुनर्निर्माण तक अगुवानी पुल के एजेंसी को किया डिबार

Vijay Sinha: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग छोड़ते-छोड़ते बड़ा काम कर दिया. खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. जिस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्म्त किसी को नहीं हो रही थी, वो काम विजय सिन्हा ने कर दिया. सिर्फ पुल निर्माण कंपनी SP सिंगला पर ही नहीं, बल्कि अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दे दिए.

Vijay Sinha: पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पथ निर्माण विभाग छोड़ने से पहले उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगवानी-सुल्तानगंज पुल के पुनर्निर्माण तक एजेंसी को डिबार करने का आदेश दिया है. साथ ही आगे इस पुल के पुनर्निर्माण के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का भी आदेश दिया है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में कर्तव्य निर्वहन में दोषी पाये गये दो वरीय अभियंता और एक उप मुख्य अभियंता पर आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. ऑथोरिटी इंजीनियर द्वारा लापरवाही बरतने पर भी कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के इस खुलासे से हड़कंप मच गया है.

मुख्यमंत्री के आदेश पर की कार्रवाई

तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में हुई कार्रवाई की पूरी पोल पट्टी खोल दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्होंने यह कार्रवाई की है. उनसे पूछा गया कि पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय में पदस्थापित एक वरीय अभियंता को प्रमोशन देने की तैयारी है, उनके खिलाफ आपने कार्रवाई की सिफारिश की थी. इस पर उन्होंने कहा कि यह अंदर की बात है, मीडिया को नहीं बताउंगा. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि हमने अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. अब वर्तमान मंत्री नितिन नवीन को देखना है.

चहेते इंजीनियर को प्रमोशन देने की तैयारी

विजय सिन्हा के खुलासे से ठीक पहले पथ निर्माण विभाग में खेल चालू हो गया था. जैसे ही विजय सिन्हा से पथ निर्माण विभाग लिया गया, नए मंत्री ज्वाइन किए, इसके साथ ही विभाग के अंदर खेल शुरू चालू हो गया. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अगुवानी घाट पुल गिरने में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर को प्रमोशन देने की फाइल तेजी से बढ़ाई जा रही है. जिस इंजीनियर के खिलाफ मंत्री विजय सिन्हा ने कार्रवाई के आदेश देते हुए, प्रमोशन रोक दिया गया था, उन्हें प्रोन्नति देने की तैयारी है, विभाग के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि उक्त मुख्य अभियंता को प्रमोशन देने को लेकर फाइल दौड़ाई जा रही है. कहा जा रहा है कि उन्हें इसी हफ्ते प्रोन्नति देने की तैयारी चल रही है. यही वजह है कि जैसे ही विजय सिन्हा ने पथ निर्माण छोड़ा, तुरंत फाइल को दौड़ाया जाने लगा है.

वर्तमान मंत्री अगर आरोपी को प्रमोशन देते हैं, तब मुश्किल होगी

कृषि विभाग में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण में हो रहे खेल का खुलासा कर दिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में ठेकेदार SP सिंगला को दोषी पाया था. लिहाजा उन्होंने इस बदनाम कंपनी को बिहार के तमाम काम से डिबार करने के आदेश दे दिया था. सिंगला कंपनी के भुगतान पर रोक के बावजूद उसका बिल पेमेंट करने वाले संबंधित इंजीनियर पर कारवाई के भी आदेश दे दिए थे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने निर्देश दे दिया था कि विकास आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी बनेगी और गंगा पुल पर पुल निर्माण के लिए एजेंसी चयन का काम होगा. उन्होंने कहा कि मैने जो आदेश दिए हैं उस पर कार्रवाई होकर रहेगी.

कई बार गिर चुका है निर्माणाधीन पुल का हिस्सा

एसपी सिंगला वही कंपनी है जो गंगा नदी पर खगड़िया के अगुवानी घाट से भागलपुर के सुल्तानगंज तक पुल बना रही है. निर्माण के दौरान ही ये पुल रेत की दीवार की तरह 3 दफ़े भरभरा कर गिरा. पुल गिरने के वीडियो वायरल हुए और पूरे देश में बिहार की भद्द पीट गई थी. लेकिन बिहार सरकार ने इस पुल के ठेकेदार SP सिंगला पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस पुल का एक हिस्सा निर्माण के दौरान ही चार जून , 2023 को गिर गया था. सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिये. साथ ही यह मामला पटना हाइकोर्ट में भी गया. इसके बाद हाइकोर्ट में निर्माण एजेंसी ने इस पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण अपनी लागत पर करने संबंधी हलफनामा कोर्ट में दिया था. कोर्ट ने इसकी मंजूरी दी. इससे पहले इस निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा अप्रैल 2022 में भी गिर गया था.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel