संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों में समर कैंप की शुरुआत कर दी गयी है. सोमवार को बुनियादी साक्षरता केंद्र कन्या मध्य विद्यालय बड़ा अस्पताल (पीएमसीएच परिसर) में समर कैंप आयोजित किया गया. कैंप में कक्षा चार, पांच और छह के बच्चों को खेल-खेल में गणित की बारीकियों से अवगत कराया गया. शिक्षा सेवक सुनीता कुमारी के नेतृत्व में स्लम में रहने वाले बच्चों को खेल-खेल में गणित विषय पढ़ाया गया. इस दौरान बच्चों को एफएलएन किट की मदद से गणित विषय की जानकारी दी गयी. समर कैंप में स्वयंसेवी संगठन प्रथम सहयोग कर रहे हैं. कैंप में स्लम के 10 से 15 बच्चों का ग्रुप बनाया गया है. कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें बच्चों को असर टूल व खेलकूद के माध्यम से गणित विषय जानकारी दी जा रही है. इसमें शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज सहित इंजीनियरिंग के विद्यार्थी भी सहयोग कर रहे हैं. कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित समर कैंप में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी व स्कूल के शिक्षक प्रेमचंद्र मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है