22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा दो से सात मई तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा दो से सात मई तक आयोजित की जायेगी.

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा दो से सात मई तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक होगी. कुछ विषयों की परीक्षा (पहली पाली) 9:30 बजे से 12:15 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली में कुछ विषयों की परीक्षा दो बजे से 4:45 बजे तक चलेगी. पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिये जायेंगे. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी. इस अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी तीन मई की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और पांच मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने कहा है कि दृष्टिबाधित वैसे परीक्षार्थी जो परीक्षा में लिखने में असमर्थ हैं, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें नन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. एच्छिक विषय और व्यावसायिक एच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को होगी.

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले करना होगा प्रवेश:

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. पहली पाली की परीक्षा के लिए नौ और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा कार्यक्रम

तिथि: प्रथम पाली (विषय):दूसरी पाली (विषय)

2 मई: मातृभाषा: द्वितीय भारतीय भाषा

3 मई: विज्ञान, संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) : सामाजिक विज्ञान,

5 मई: गणित, गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए): अंग्रेजी (सामान्य)

7 मई: ऐच्छिक विषय : व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel