डाॅ दिलीप जायसवाल ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का नया चुनावी गीत लांच किया
संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा ने गुरुवार को अपना चुनावी गीत जारी कर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इसे लांच किया. ‘बढ़ता रहे बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार’ शीर्षक से जारी इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को केंद्र में रखा गया है. सॉन्ग की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लोगों को प्रणाम करने से हो रही है. जो सीधे आम जनता से संवाद साधती है.
करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में डबल इंजन सरकार के कार्यों को रेखांकित किया गया है. इसमें छात्राओं को साइकिल योजना, महिलाओं को आरक्षण, किसानों को अनुदान, सड़क और एक्सप्रेस-वे निर्माण, एयरपोर्ट विकास, बिजली-पानी सुविधा जैसी योजनाओं को उपलब्धि के रूप में बयां किया गया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक साथ कई बार दिखाया गया है, जो एनडीए की एकजुटता का संदेश देता है. गीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की भी मौजूदगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है