संवाददाता, पटना एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस एवं बीडीएस काउंसलिंग के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है. इससे पहले काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तथा सिक्योरिटी डिपाजिट के भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गयी है. चॉइस लॉकिंग का समय भी 28 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है. पहले सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि 31 जुलाई थी लेकिन अब उससे भी बढ़कर 3 से 4 अगस्त कर दिया गया है. इसके अलावा कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथि भी बढ़ाकर 4 अगस्त से 8 अगस्त कर दिया गया है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परिवर्तन एमसीसी की ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में विगत दो तीन दिनों से आयी दिक्कत के कारण करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जिन भी कैंडिडेट्स ने एमसीसी के ऑल इंडिया कोटे की प्रथम राउंड काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं किया है वे अपना रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी फीस भुगतान व चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है