संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस में मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गयी है. सोमवार को पांडिचेरी से डॉ बीजू पोटकर और लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डॉ बी चंद्रा आइजीआइएमएस पहुंचे और अपनी देखरेख में संस्थान के एमसीएच छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा ली. पहले दिन जीआइ सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, शिशु रोग और कार्डियोलॉजी सर्जरी विभाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी. बाकी अभ्यर्थियों की परीक्षा अगले एक से दो दिन के अंदर लेकर समाप्त कर दी जायेगी. वर्तमान में संस्थान के अलग-अलग सर्जरी विभागों में एमसीएच की पढ़ाई के लिए 20 सीटें हैं. इसमें सबसे अधिक जीआइ सर्जरी में तीन, न्यूरो सर्जरी में दो, शिशु सर्जरी में दो, कार्डियो सर्जरी में दो, नेफ्रोलॉजी सर्जरी में दो समेत अन्य सर्जरी से जुड़े विभागों में दो-दो सीटों पर एमसीएच की पढ़ाई होती है. आइजीआइएमएस में साल 2017 से एमसीएच कोर्स के लिए पढ़ाई की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है