27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी पद खाली, 2019 के बाद नहीं हुई है नियुक्ति

Medical College: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानकों के आधार पर 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन के लिए एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए एक प्राचार्य, 23 प्रोफेसर, 33 एसोसिएट प्रोफेसर, 41 असिस्टेंट प्रोफेसर, 55 जूनियर रेजिडेंट और 53 सीनियर रेजिडेट की आवश्यकता है.

Medical College : पटना, शशिभूषण कुंवर. बिहार में बड़े पैमाने पर नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सरकार द्वारा अभी तक 18 नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की गयी है. इन नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अधिक संख्या में अनुभवी शिक्षकों की आवश्यकता होगी. स्थिति यह है कि वर्तमान में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में वर्ष 2019 में करीब 1100 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गयी थी. अभी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की प्रोन्नति के बाद करीब सभी नियमित पद रिक्त हो गये हैं. इन रिक्त पदों पर अभी नियुक्ति होनी है.

हर मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक पदों की स्थिति

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानकों के आधार पर 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन के लिए एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए एक प्राचार्य, 23 प्रोफेसर, 33 एसोसिएट प्रोफेसर, 41 असिस्टेंट प्रोफेसर, 55 जूनियर रेजिडेंट और 53 सीनियर रेजिडेट की आवश्यकता है. वरीय शिक्षकों के पदों के लिए तीन-चार वर्षों के टीचिंग अनुभव के आधार पर असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर स्थायी रूप से प्रोन्नति दी जाती है.

इन जिलों में स्थापित किये जा रहे हैं मेडिकल कॉलेज

राज्य सरकार द्वारा अररिया और खगड़िया के लिए 100-100 एमबीबीएस नामांकन की अनुमति दी है. इसके साथ ही अब नवादा और औरंगाबाद जिले में भी नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी है. इसके पहले सुपौल जिला में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एमबीबीएस की 100 सीटों , गोपालगंज जिला में 150 सीट, मुंगेर जिला में 150 सीट, रामजानकी मेडिकल कॉलेज, समस्तीपुर में 100 सीट, जीएमसी, छपरा में 100 सीट, जीएमसी, सीतामढ़ी में 100 सीट. जीएमसी सीवान में 100 सीट, जीएमसी, महुआ,वैशाली में 100 सीट, जीएमसी, मधुबनी में 100 सीट, जीएमसी, जमुई में 100 सीट, जीएमसी,आरा में 100 सीट, जीएमसी, बक्सर में 100 सीट और जीएमसी, बेगूसराय में 100 एमबीबीएस सीटों वाले नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर का विकास और भवनों का निर्माण कराया जा रहा है.

इन 18 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज अस्पताल

राज्य में वैशाली, सुपौल, गोपालगंज, मुंगेर, समस्तीपुर, छपरा, सीतामढ़ी, सीवान, मधुबनी, जमुई, आरा, बक्सर, बेगूसराय, अररिया, खगड़िया, नवादा, औरंगाबाद और जहानाबाद जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel