संवाददाता, पटना राज्य में एक नये प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब धरातल पर उतरारने की पहल आरंभ हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिलों में नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी. अब जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर 23.25 एकड़ वैकल्पिक जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है. इसको लेकर जमीन की उपयुक्तता की जांच करायी जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा औरंगाबाद जिला के बारुण प्रखंड के दुधौला मौजा में विभिन्न खाता-खेसरा के साथ कुल 23.26 एकड़ वैकल्पिक भूमि चिह्नित किया गया है. इसके पहले अस्पताल के निर्माण को लेकर पाताल गंगा ट्रस्ट की 12.41 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी. यह जमीन धार्मिक न्यास परिषद के अधीन निबंधित है. इस जमीन को लेकर भी महाधिवक्ता से वांछित बिंदुओं पर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. मालूम हो कि औरंगाबाद में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण और जिला अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर पहले ही 400.29 करोड़ की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. राज्य सरकार द्वारा नव प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक कार्य आरंभ करने के लिए पहले ही हर मेडिकल कॉलेज अस्पाताल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों को चिह्नित कर उसकी स्वीकृति दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है