पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में फोरलेन धर्मकांटा कट के समीप में मंगलवार की दोपहर स्कूटी से जा रहे मेडिकल स्टूडेंट 27 वर्षीय राहुल रंजन सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास और यातायात थाना की पुलिस पहुंची. और राहुल को एनएमसीएच लाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सारण जिला के गरखा थाना के जानकी नगर निवासी उमेश कुमार सिंह का 27 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन मेडिकल स्टूडेंट था. जो मरची गांव के समीप में वर्तमान में रहता था. मंगलवार की दोपहर वो घर से स्कूटी लेकर पीएमसीएच जाने के लिए निकला था. जैसे ही धर्मकांटा कट के पास पहुंचा, स्कूटी मोड़ दूसरी तरफ जाने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया. जिससे राहुल स्कूटी के साथ सड़क पर फेंका गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच लेकर आयी. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से बताया गया कि राहुल जो एक वर्ष के लिए इंटर्नशिप पीएमसीएच में कर रहा था. इसी के लिए जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. बाइपास के यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक के पिता उमेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है