संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बुधवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के 28वें महाधिवेशन की सफलता के बाद समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में महाधिवेशन की सफलता का श्रेय महाविद्यालय परिवार की एकजुटता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को दिया. समारोह को प्रो आरसीपी सिंह, प्रो शिव नारायण सिंह, महाविद्यालय के अकाउंटेंट व महासंघ के नवनिर्वाचित महामंत्री रोहित कुमार, भोला सिंह और महाविद्यालय की प्रधान सहायिका डॉ शबीना मुस्तफा ने संबोधित करते हुए महाविद्यालय में आयोजित हुए महाधिवेशन की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया. मंच संचालन गोपाल कुमार ने किया. इस अवसर पर महासंघ के नवनिर्वाचित महामंत्री रोहित कुमार का विशेष सम्मान किया गया. साथ ही महासंघ की कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य डॉ शबीना मुस्तफा और भोला सिंह को भी सम्मानित किया गया. इस समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारीगण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है