23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंस की बैठक में प्रतिनिधि भेजे जाने पर सदस्यों ने किया हंगामा

धनरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती भवन में सोमवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की जगह प्रतिनिधि भेजे जाने पर सदन में जोरदार हंगामा शुरू हुआ.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती भवन में सोमवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की जगह प्रतिनिधि भेजे जाने पर सदन में जोरदार हंगामा शुरू हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख बबिता देवी ने की. सदस्यों का आरोप था कि बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नहीं आते और वे अपने प्रतिनिधि को भेजकर सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं. इसे लेकर हंगामा इस कदर बढ़ गया कि बाद में दोनों प्रतिनिधियों को बैठक से उठकर वापस जाना पड़ा. इस दौरान सदस्यों ने साफ हिदायत दी कि वे बैठक में किसी भी विभाग या जनप्रतिनिधि का कोई भी प्रतिनिधि बनकर शामिल नहीं हो सकता. वे उन्हें बैठक में घुसने नहीं देंगे.

राजस्व कर्मचारी पर एजेंट के जरिये वसूली का आरोप :

पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्र रजक व मुखिया रंजन कुमार ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी रविरंजन कुमार व शत्रुधन पासवान दाखिल ख़ारिज व परिमार्जन में रिपोर्ट सम्मिट करने के नाम पर आवेदकों से एजेंट के माध्यम से अवैध वसूली करते हैं . इस पर सीओ श्वेता कुमारी ने जांच कर दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुखिया गुड्डू कुमार ने अपने पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए ग्रामसभा में लिए गए निर्णय की अवहेलना करने का आरोप लगाया.

सकरपुरा और अशरफगंज में लोगों को योजना का नहीं मिल रहा लाभ :

बाद में स्थानीय विधायक रेखा देवी की मौजूदगी में बैठक की कारवाई शुरू हुई. इस दौरान सांडा पंचायत के समिति सदस्य धर्मवीर प्रसाद ने सवाल उठाया कि बरनी पंचायत का सकरपुरा और अशरफगंज अब नगर परिषद क्षेत्र मसौढ़ी के अधीन हो गया है, लेकिन जब से इसकी घोषणा हुई है तब से यहां कोई योजना का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बैठक में मनरेगा के जेई अशोक कुमार पर सदस्यों ने आरोप लगाया उनके जिम्मे आठ पंचायतों की जिम्मेवारी है, लेकिन वे एक दिन भी क्षेत्र में नहीं आते. ऐसे में उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए. इस पर सभी सदस्यों ने एक मत से हामी भरी और उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखने का प्रस्ताव पास किया गया. डेवां पंचायत के मुखिया संतोष कुमार ने पीडीएस के एक डीलर पर आरोप लगाया कि वह उपभोक्ताओं से अंगूठा लेकर तीन चार माह तक राशन नहीं देता.

बैठक में विधायक रेखा देवी ने पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय स्थापित कर विकास के कार्यों में तेजी लाने की अपील की. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि हमें मसौढ़ी के अलावा धनरूआ व पुनपुन प्रखंड का भी प्रभार मिला है. अकेला व्यक्ति कहां-कहां जा सकता है. हम अपने प्रतिनिधि को भेजे थे, जिसे सदस्यों ने स्वीकार नहीं किया. बैठक में उपप्रमुख प्रेम कुमार, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ श्वेता कुमारी, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, एमओ निर्भय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel