नगर विकास एवं आवास मंत्री बोले- मेट्रो का ट्रायल कर 15 अगस्त से पहले इसके परिचालन की राह साफ हो जाएगी संवाददाता, पटना. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला चरण तय समय पर पूरा करने की दिशा में काम अब निर्णायक मोड़ पर है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार रंजन ने शनिवार को स्पष्ट किया कि 15 जुलाई तक मेट्रो स्टेशनों के सभी कार्य पूरी तरह कंपलीट कर लिए जायेंगे. इसके बाद मेट्रो का ट्रायल कर 15 अगस्त से पहले इसके परिचालन की राह साफ हो जाएगी. मेट्रो के आगे के रूट भी रेडी पोजिशन में हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा. मंत्री ने बताया कि छह दशमलव दो किलोमीटर लंबे इस प्राथमिक रूट पर पांच स्टेशन हैं. आइएसबीटी जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक ओर मलाही पकड़ी स्टेशन तक चलने वाले इस रूट को ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ नाम दिया गया है. इसकी लंबाई करीब 6.2 किलोमीटर है. ये स्टेशन बिल्कुल तैयार स्थिति में हैं. हमारा लक्ष्य है कि इन स्टेशनों के फिनिशिंग आदि के छोटे- मोटे जो कार्य हैं वह 15 जुलाई तक पूरे कर लिए जाएं. 15 जुलाई तक हर हाल में सभी स्टेशन पूरी तरह तैयार करना है. मंत्री ने बताया कि मेट्रो डिपो का काम पहले ही पूरा हो चुका है. मेट्रो के रखरखाव, सफाई, पार्किंग और संचालन के लिए यह डिपो प्रमुख आधार है. हमने शुरुआत से ही इस पर फोकस किया और आज यह पूरी तरह तैयार है. भरोसा दिलाया कि 15 अगस्त को मेट्रो का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य हम हर हाल में हासिल करेंगे. इसके लिए हर दिन मॉनिटरिंग हो रही है और विभाग के अधिकारी पूरे समर्पण के साथ लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है