28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है: मंत्री जीवेश कुमार

patna news: दानापुर. नगर परिषद के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी. योजना भेजने के लिए तैयार रहें. पैसे देने के लिए विभाग तैयार है.

दानापुर. नगर परिषद के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी. योजना भेजने के लिए तैयार रहें. पैसे देने के लिए विभाग तैयार है. ये बात नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार मंगलवार को नगर परिषद निजामत द्वारा बीएस कॉलेज परिसर में आयोजित शिलान्यास सह उद्घाटन समारोह कही. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जिवेश कुमार, मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी, एमएलसी अनामिका सिंह पटेल, उपमुख्य पार्षद सरिता देवी, इओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मंत्री ने परिषद के 40 वार्डों में 96 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. योजनाओं में सड़क मरम्मत, सीवरेज सिस्टम सुधार और यूटिलिटी भवन व सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल का निर्माण जैसे अहम कार्य शामिल हैं. जिससे नगर की मूलभूत सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

15.95 करोड़ से 15 योजनाओं पर किया जायेगा कार्य

उन्होंने कहा कि परिषद के 40 वार्डों में 19,73,93976 करोड़ से 198 योजनाओं का उद्घाटन व 60,36,37,942 करोड़ से 264 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. साथ ही 15.95 करोड़ से 15 योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. जिसमें 1.25 करोड़ से आश्रय स्थल का निर्माण, 1.44 करोड़ से सम्राट अशोक भवन का निर्माण और 90 लाख से सामुदायिक भवन के निर्माण की योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि 14 करोड़ से नल जल योजना बुडको द्वारा कराया जा रहा है. जो धीमी गति से किये जाने पर बुडको के अधिकारियों को समय अवधि में कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो शहर में गिनती हो जायेगा. उन्होंने कहा कि दानापुर को भी मेट्रो से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि महिला को सशक्त बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की बेटी फूल नहीं चिंगारी है. भारत की तीन बेटियों ने पाक में घुसकर 9 आतंकवादी ठिकानों को मिट्ठी में मिलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं के लिए तीन पिंक बस का परिचालन किया जा रहा है और जल्द राज्य के अन्य जिलों में नगर निगम के सहयोग से पिंक बस का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 6 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया था और अब 96 करोड़ की नयी सौगात दानापुर को दी जा रही है.

हर टूटी सड़क और अधूरी योजना को समय पर पूरा करें

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर टूटी सड़क, हर अधूरी योजना को समय पर पूरा किया जाये, वरना जवाबदेही तय होगी. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा भी हर नगर इकाई में दी जायेगी. उन्होंने अधिकारियों और मुख्य पार्षदों को निर्देशित किया कि सप्ताह में एक दिन पार्षदों के लिए आरक्षित रखें. आम नागरिकों के लिए भी अधिकारी मिलने का निश्चित समय तय करेंगे, ताकि समस्याओं का समाधान सीधे स्तर पर हो सके. पार्षद और आमजन जो भी जनसमस्या लेकर आएं, विभाग उसका समाधान करेगा. मंत्री ने कहा कि पार्षदों लोकतंत्र का सबसे कठिन चुनाव जीत कर आते हैं. पार्षद जनता के सबसे करीब होते हैं. उनकी समस्याओं को अवश्य सुनें. इनके अलावा विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी व उपमुख्य पार्षद सरिता कुमारी ने अपना विचार व्यक्त किया. उपमुख्य पार्षद ने मंत्री से उपमुख्य पार्षद के कोई अधिकारी नहीं देने पर नाराजगी जतायी. मौके पर परिषद के इओ व्यवस्था पंकज कुमार, नगर प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार व ब्रजेश सिंह, पार्षद गोपाल प्रसाद, सुनील कुमार, आरती देवी, पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार यादव, रोकड़पाल सुभाष कुमार व पप्पू कुमार के अलावा परिषद के सभी पार्षद समेत लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel