27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के स्कूलों में खत्म होगा मिड डे मील का खेला, अब ई शिक्षा कोष के माध्यम से होगी मॉनिटरिंग

Mid Day Meal: ई शिक्षा कोष से एमडीएम की निगरानी को लेकर मुंगेर जिले के 969 स्कूलों में से 963 स्कूलों में ट्रॉयल किया जा रहा है. इस मामले में मुंगेर जिला बिहार में दूसरे नंबर पर है. एक जनवरी से सभी विद्यालयों में ई शिक्षा कोष से एमडीएम की मॉनिटरिंग शुरू कर दी जायेगी.

Mid Day Meal: पटना. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग शिक्षा के क्षेत्र में कुछ न कुछ बदलाव लगातार करते आ रही है. बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर से अब नये साल के पहले दिन से ही मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी आईवीआरएस की जगह अब ई शिक्षा कोष के माध्यम से किया जाएगा. इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही मध्याह्न भोजन की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

एक जनवरी से भरना होगा आंकड़ा

एक जनवरी 2025 से ई शिक्षा कोष पर प्राप्त आंकड़ा को प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे तक भारत सरकार को भेजा जाना है. इस आंकड़ा को भारत सरकार के द्वारा अपने वेब पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड किया जायगा. ट्रायल में यह देखा गया कि प्राय यह देखा गया कि विद्यालय की ओर से मध्याह्न भोजन का आंकड़ा ई शिक्षा कोष पर रात्रि 12 बजे तक भेजा जाता था, जिसके कारण अगले दिन आंकड़ा में काफी बदलाव प्रदर्शित होने लगता था. लेकिन अब नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से प्रतिदिन अब आईवीआरएस की जगह की ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही प्राप्त आंकड़ा को ही भारत सरकार के पोर्टल पर प्रेषित किया जाएगा.

भारत सरकार के पोर्टल पर चार बजे होगा अपडेट

इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित सभी विद्यालयों के आंकड़ा को प्रतिदिन वेब पोर्टल की ई शिक्षा कोष पर अपराह्न 3:30 बजे तक दर्ज करने के लिए निर्देश देना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि 4 बजे से ई शिक्षा कोष पर प्राप्त आंकड़ा को भारत सरकार के वेब पोर्टल पर प्रेषित किया जा सके. मुंगेर के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन मो असगर अली ने बताया कि ई शिक्षा कोष से एमडीएम की निगरानी को लेकर जिले के 969 स्कूलों में से 963 स्कूलों में ट्रॉयल किया जा रहा है. इस मामले में मुंगेर जिला बिहार में दूसरे नंबर पर है. एक जनवरी से सभी विद्यालयों में ई शिक्षा कोष से एमडीएम की मॉनिटरिंग शुरू कर दी जायेगी.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel