फतुहा. थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चरा रहे अधेड़ अमृत प्रसाद (50वर्ष ) को एक युवक ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्ति को परिजनों ने फतुहा सीएचसी के भर्ती कराया गया. जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में घायल अमृत प्रसाद के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता जी मंगलवार के दोपहर बाद अपने गांव सुल्तानपुर के कुछ दूरी पर बगीचा से पूरब अपनी गाय चरा रहे थे की एक नाथूपुर का युवक आया और गोली चला दी. जो मेरे पिता के कमर के ऊपर लगी और वह घायल हो गये. उन्हें आनन-फानन में फतुहा अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने पटना भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल और उसके पुत्र का बयान लेकर अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गयी है.
अथमलगोला. विवाहिता ने की आत्महत्या, एक हिरासत में
अथमलगोला. थाना क्षेत्र की उस्मानपुर पंचायत अंतर्गत गंज पर गांव में मंगलवार की दोपहर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. इस दौरान ससुराल वाले लाश ठिकाना लगाने के प्रयास में लग गये. किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. मृतक महिला की पहचान संजय साव की पत्नी और अर्जुन साव की पुत्रवधू के रूप में हुई है. पुलिस ने मायके वाले को सूचना दे दी है और लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करते हुए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है