प्रतिनिधि, बिक्रम
एमएम कॉलेज बिक्रम के सेमिनार हॉल में गुरुवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अहले सुबह ग्रामीणों ने कॉलेज परिसर के सेमिनार हॉल से आग की लपट और काला धुंआ निकलते देखा. ग्रामीणों ने इसकी खबर बिक्रम थाने को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस स्थल पर पहुंची और अग्निशमन को भी सूचना दी. इस पर पालीगंज से दमकल आया तो जरूर पर तकनीकी कारण से स्टार्ट नहीं हुआ. तत्पश्चात एक घंटे बाद दूसरा व तीसरा दमकल आने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रो अवधेश यादव ने बताया कि सेमिनार हॉल में शॉट सर्किट से आग लगी है. इसकी सूचना मिलते ही कॉलेज के कर्मी राजू सिंह, रमेश पांडेय सहित कई लोग पहुंच गये. स्थानीय पुलिस, अग्निशमन एवं ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. सेमिनार हॉल में लगे चार एसी, प्रोजेक्टर, साउंड सेटअप, फर्नीचर आदि पूरी तरह से जल गये. उन्होंने बताया कि सही रूप से कितनी राशि की संपत्ति का नुकसान हुआ बताना मुश्किल है लेकिन कहा जा सकता है कि लाखों की बर्बादी हुई है. उन्होंने बताया कि कॉलेज कर्मी, पुलिस और स्थानीय लोगों की इतनी तत्परता नहीं होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है