प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. एक गांव में रहने वाले दबंग व्यक्ति ने अपने ही घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची को फांसकर पहले उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं फिर वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जैसे ही गांव वालों की नजर इस अश्लील वीडियो पर पड़ी, इलाके में हड़कंप मच गया. चारों तरफ चर्चा होने लगी. धीरे-धीरे यह बात पीड़िता के परिवार तक पहुंची. परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. समाज के जागरूक लोगों ने पीड़िता के परिवार को थाना जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी, लेकिन दबंग के खौफ और अपनी गरीबी के कारण परिवार थाना नहीं जा सका. इस बीच आरोपी दबंग खुलेआम घूम रहा है और गांव वालों पर धौंस जमा रहा है. घटना के बाद गांव की महिलाओं और लड़कियों में डर और खौफ है. लड़कियां घरों से निकलने से कतराने लगी है.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह दबंग किसी और मासूम को अपना शिकार बना सकता है. गौरीचक थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है