संवाददाता, पटना कंकड़बाग इलाके की एक नाबालिग युवती व इंटरमीडिएट की छात्रा को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश करने और फिर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही युवक ने आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर रहा है. युवती ने इस मामले में लोहिया पार्क के समीप रहने वाले युवक शाह आलम के खिलाफ में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करा दिया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापेमारी की जा रही है.
जन्मदिन की दी बधाई और पिला दिया कोल्ड ड्रिंक्स में मिला कर नशीला पदार्थ
पीड़िता के आरोप के अनुसार, शाह आलम उसके गांव का रहने वाला है. इसके कारण उससे जान-पहचान थी. वह बातचीत भी करता था. एक दिन वह उसके कंकड़बाग स्थित कॉलेज आ गया और जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही केक भी खिलाया. इसके बाद उसने कोल्ड ड्रिंक्स में कोई नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. जिसके कारण वह बेहोशी की हालत में हो गयी. इसके बाद उसने इ-रिक्शा पर बैठाया और किसी सचिन नाम के लड़के के कमरे में ले गया. जहां उसने शारीरिक संबंध बनाया और उसका मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिया. लज्जा के कारण वह किसी को कुछ नहीं बता पायी. लेकिन उसके बाद उस वीडियो का भय दिखा कर ब्लैमकेल करने लगा. जब इसका विरोध किया गया तो उसने उस वीडियो को पिता के मोबाइल फोन पर भेज दिया. जिसके कारण पिता भी सदमे में चले गये और उनकी तबीयत खराब हो गयी. साथ ही वह अन्य परिजनों को भी उनके मोबाइल फोन पर उस वीडियो को भेज कर तुरंत डिलीट कर देता है. जब इसके लिए मना किया गया तो उसने सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी. उस वीडियो को डिलीट करने के लिए पैसे की मांग कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है