23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम

राज्य के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम

संवाददाता, पटना

राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के उद्देश्य से अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि यह संवाद कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देना है, ताकि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें. सचिव ने कहा है कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिले और कोई भी योजना की जानकारी के अभाव में वंचित न रहे. यह संवाद कार्यक्रम एक पुल का कार्य करेगा जिससे शासन और जनता के बीच संपर्क और विश्वास मजबूत होगा. यह कार्यक्रम राज्य सरकार की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं

– जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से स्थानीय स्तर पर स्टॉल में काउंटर के माध्यम से लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

– प्रत्यक्ष संवाद से अधिकारियों द्वारा समुदायों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों व अपेक्षाओं को समझा जायेगा.- योजना लाभार्थी सहायता से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं में पंजीकरण, दस्तावेजी प्रक्रिया एवं सहायता वितरण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा.

– समावेशी विकास की दिशा में पहल करके शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, स्कॉलरशिप, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel