मसौढ़ी . निबंधन कार्यालय में शराब के नशे में एक युवक ने कार्यालय की एक महिला कर्मी से दुर्व्यवहार किया . पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला कर्मी सह एकाउंट सुपरवाइजर आरती सुमन ने दनियावां निवासी राम सुनील कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सुनील कुमार ने कार्यालय की महिला कर्मी एकाउंट सुपरवाइजर से स्टांप की खरीदारी की. इसके कुछ देर बाद वह स्टांप को वापस करने का दबाव बनाने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के नशे में उसने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है