26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिंग कॉलम में गलती हुई है तो 30 तक कर सकते हैं सुधार

बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना दी है.

संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना दी है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) फॉर्म भरते समय कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लिंग कॉलम में मेल के स्थान पर फीमेल अथवा फीमेल के स्थान पर मेल अंकित कर दिया है. इस त्रुटि की सूचना आयोग को इ-मेल और दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ओटीआर फॉर्म में कुल आठ व्यक्तिगत सूचनाएं भरनी होती हैं, जिनमें कोई भी सूचना गलत होना वांछनीय नहीं है. हालांकि आयोग ने अभ्यर्थियों के व्यापक हित में अंतिम तिथि (30 जून तक) तक ओटीआर के जेंडर कॉलम में त्रुटि सुधार की अनुमति दी है. सुधार का यह मौका केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया गया है, जिन्होंने ओटीआर में लिंग कॉलम में गलत किया है. वे अब अपनी जानकारी में सुधार कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि ओटीआर फॉर्म भरने के क्रम में यदि अभ्यर्थियों ने लिंग संबंधी सूचना छोड़कर अन्य किसी कॉलम में त्रुटि की है, तो उन्हें यह अवसर नहीं मिलेगा. केवल लिंग कॉलम में हुई गलती को ही सुधारा जा सकेगा. सुधार के बाद ही एकीकृत 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन मान्य माने जायेंगे. आयोग ने कहा है कि यदि कोई जानकारी गलत भर दी जाती है और बाद में वह गलती पकड़ में आती है, तो उसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel