बिहार में कई सड़क प्राजेक्ट पर इन दिनों काम हो रहे हैं. एक दर्जन सड़क प्रोजेक्ट इस साल पूरा हो जाएगा. जिसके बाद इन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ेंगी. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. इस सड़क प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद लोगों को बेसब्री से है. इस सड़क के बनने से एकतरफ जहां पटना के लोगों को बाहर निकलने में भी जाम से सामना नहीं होगा तो वहीं गया का सफर आसान होगा.
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड जल्द बनकर तैयार होगा
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का काम जल्द पूरा करने का निर्देश खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. वो इस सड़क निर्माण का जायजा लेने भी पहुंच चुके हैं.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में कल से 5 दिन आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम, इन 6 जिलों में ओले भी गिरने के आसार…

10 मिनट में 10 किलोमीटर की दूरी
इस सड़क के बन जाने से 10 किलोमीटर की दूरी महज 10 मिनट के अंदर पूरी हो जाएगी.

क्या है ताजा अपडेट
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में भूपतिपुर के पास रैंप बन रहा है. इसका करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. स्लैब कास्टिंग के साथ गार्डर लांचिंग हो रहा है. उम्मीद है कि रैंप का काम भी अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा.

पटना के लोगों को होगा विशेष फायदा
सिपारा से महुली के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी इस सड़क से बेहद कम समय में तय होगी. इस सड़क के बन जाने से पटना दक्षिण में रहने वाले लोगों को विशेष फायदा मिलेगा.

गया आने-जाने में भी होगी सहूलियत
पटना से बाहर निकलने में अभी जो चैलेंज आते हैं उससे भी मुक्ति मिलेगी. जाम की समस्या दूर होने के साथ ही गया आने-जाने में सहूलियत होगी.
