22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: ये है पटना का नया एलिवेटेड रोड, अब 10 मिनट में 10KM की दूरी होगी तय

Photos: पटना का नया एलिवेटेड रोड लगभग बनकर तैयार है. मीठापुर से महुली तक बन रहे इस एलिवेटेड रोड से पटना से बाहर निकलने में भी लोगों को जाम की समस्या से सामना नहीं करना पड़ेगा. अब 10 मिनट के अंदर ही आप 10 किलोमीटर तक सफर कर लेंगे.

बिहार में कई सड़क प्राजेक्ट पर इन दिनों काम हो रहे हैं. एक दर्जन सड़क प्रोजेक्ट इस साल पूरा हो जाएगा. जिसके बाद इन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ेंगी. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. इस सड़क प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद लोगों को बेसब्री से है. इस सड़क के बनने से एकतरफ जहां पटना के लोगों को बाहर निकलने में भी जाम से सामना नहीं होगा तो वहीं गया का सफर आसान होगा.

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड जल्द बनकर तैयार होगा

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का काम जल्द पूरा करने का निर्देश खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. वो इस सड़क निर्माण का जायजा लेने भी पहुंच चुके हैं.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में कल से 5 दिन आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम, इन 6 जिलों में ओले भी गिरने के आसार…

10 मिनट में 10 किलोमीटर की दूरी

इस सड़क के बन जाने से 10 किलोमीटर की दूरी महज 10 मिनट के अंदर पूरी हो जाएगी.

46Bd565B 1C4B 4155 87B4 F8F23301Dabf 1
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड

क्या है ताजा अपडेट

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में भूपतिपुर के पास रैंप बन रहा है. इसका करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. स्लैब कास्टिंग के साथ गार्डर लांचिंग हो रहा है. उम्मीद है कि रैंप का काम भी अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा.

पटना के लोगों को होगा विशेष फायदा

सिपारा से महुली के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी इस सड़क से बेहद कम समय में तय होगी. इस सड़क के बन जाने से पटना दक्षिण में रहने वाले लोगों को विशेष फायदा मिलेगा.

Edd24746 421E 4022 A1E8 3Eda12F8B1C2
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड

गया आने-जाने में भी होगी सहूलियत

पटना से बाहर निकलने में अभी जो चैलेंज आते हैं उससे भी मुक्ति मिलेगी. जाम की समस्या दूर होने के साथ ही गया आने-जाने में सहूलियत होगी.

Whatsapp Image 2025 03 28 At 10.01.02 Am 2
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel