22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन आज, अब पटना से कई जिलों का सफर हो जाएगा बेहद आसान

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन आज सोमवार को होने वाला है. सीएम नीतीश कुमार इस सड़क का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क के चालू होने से सिपारा से महुली तक का सफर महज 6 मिनट में पूरा होगा.

पटना में एक और एलिवेटेड रोड आज से चालू हो जाएगा. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार को करेंगे. इस प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन सोमवार को हो रहा है. भूपतिपुर के पास कार्यक्रम भी रखा गया है. अब सिपारा से महुली तक की यात्रा महज छह मिनट में ही लोग कर सकेंगे. दक्षिण पटना में रहने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.

यहां का सफर हो जाएगा आसान

मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है. महुली से पुनपुन तक फोरलेन सड़क भी बनकर तैयार है. सिपारा से महुली तक बना एलिवेटेड रोड अब चालू होने जा रहा है जिससे बेहद कम समय में यहां की दूरी तय होगी. इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण होने से पटनावासियों को गयाजी, राजगीर, औरंगाबाद, रांची जाने में सुगमता होगी, पितृपक्ष मैला के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पिंड दानियों को पुनपुन और गयाजी जाने में सुविधा होगी.बख्तियारपुर, आरा और पटना रिंग रोड तक पहुंचने में भी काफी सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मीठापुर- महुली पुनपुन परियोजना का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम भूपतिपुर में होगा. इस लोकार्पण परियोजना में भूपतिपुर चौराहा से सिपारा होते हुए पुनपुन लक्ष्मण झूला और गयाजी-डोभी एनएच-22 तक का अंश शामिल है. इसके अलावा मीठापुर से सिपारा एलिवेटेड और सिपारा में स्थित लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण हो रहा है. इसे नवंबर 2025 में पूर्ण करने का लक्ष्य है.

मीठापुर से सिपारा तक सड़क के स्ट्रक्चर में बदलाव हुए

मीठापुर से महुली तक एलिवेटेड रोड दो फेज में बन रहा है. इसमें पहला फेज सिपारा से महुली तक का है जिसका निर्माण पूरा हो चुका है. वहीं मीठापुर से सिपारा तक सड़क के स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव किए गए हैं जो अब मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन पथ परियोजना यानी फेज 2 कहलाता है.

ALSO READ: मुजफ्फरपुर में बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार दंपती सहित छह लोगों को मारी ठोकर, फिर पोल से टकराकर पलटा

फोरलेन सड़क का भी है प्रावधान

मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड और महुली से पुनपुन तक 2.2 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क का प्रावधान अब इस प्रोजेक्ट में है. वर्तमान में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है जबकि महुली से पुनपुन तक फोरलेन बनकर तैयार है.

फेज 2 का काम कब होगा पूरा

इस प्रोजेक्ट का दूसरा फेज मीठापुर से सिपारा तक है. 2.10 किलोमीटर में बन रहे एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य इसी साल के अंत नवंबर तक पूरा हो जाएगा. इस फेज का काम पूरा होने पर मीठापुर से महुली तक सीधे एलिवेटेड रोड से लोग सफर कर सकेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel