संवाददाता, पटना : दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव को बेऊर जेल से भागलपुर जेल में गुरुवार को शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें टी-सेल में रखा गया है. शिफ्ट करने से पहले जेल प्रशासन ने पहनी हुई ज्वेलरी को उतरवा दिया. जेल प्रशासन के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे रीतलाल भारी पुलिस बल की निगरानी में भागलपुर कैंप जेल पहुंचे. पटना में रीतलाल यादव के समर्थकों की भारी भीड़ जेल परिसर के आसपास जुटती थी, जिससे सुरक्षा में बाधा आ रही थी. बेऊर जेल में रीतलाल यादव के कई लोग पहले से अलग-अलग आपराधिक मामलों में बंद हैं. इसलिए उन्हें भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया.
11 अप्रैल को पटना पुलिस ने विधायक के ठिकानों पर की थी छापेमारी
पटना पुलिस ने बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 11 अप्रैल, 2025 को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपए नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, चार पेन ड्राइव और जमीन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये गये थे. इसके बाद रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है