मधुबनी, खगड़िया व बेगूसराय पिछड़े
– खेल मैदान, मानव दिवस सृजन, एससी-एसटी को काम देने, समय पर भुगतान करने, पौधारोपण को लेकर हुई जिलों की रैंकिंग
संवाददाता, पटना
मनरेगा कार्यों को लेकर जून माह की मासिक रैंकिंग जारी कर दी गयी. इसमें बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले सबसे आगे हैं. जबकि मधुबनी, खगड़िया और बेगूसराय सबसे पीछे हैं. खेल मैदान निर्माण, मानव दिवस सृजन, एससी-एसटी को काम देने, समय पर भुगतान करने, पौधारोपण और पौधों के जीवित रहने को लेकर समीक्षा की गयी है. इसी के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित की गयी है. सभी कार्यों के लिए सौ प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं. बक्सर को 95.27, कैमूर को 89, रोहतास को 88.34 प्वाइंट मिले हैं. गया, सीवान, गोपालगंज, जहानाबाद, बांका, शेखपुरा और अरवल टॉप टेन जिले में शामिल हैं.नालंदा, औरंगाबाद समेत 10 जिले टॉप-20 में
38 जिलों में 34वें नंबर पर पटना
वैशाली, भागलपुर, लखीसराय, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सारण, शिवहर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, दरभंगा, पूर्णिया, सुपौल और पटना को 70 फीसदी से अधिक प्वाइंट प्राप्त हुए हैं. कुल 38 जिलों को लेकर हुई रैंकिंग में पटना 34वें नंबर पर है.मधुबनी को मिले सबसे कम प्वाइंट
मधुबनी, खगड़िया, बेगूसराय और अररिया जिले को संबसे कम अंक मिले हैं. मधबुनी को 64.52, खगड़िया को 67.48, बेगूसराय को 68.80 और अररिया को 69.33 प्वाइंट मिले हैं. मनरेगा आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने इन चारों जिलों को कार्यों में सुधार करने का निर्देश दिया है.जिलों को मिले प्वाइंट का ब्योरा
जिला अंकबक्सर 95.27
कैमूर 89रोहतास 88.34
गया 86.54सीवान 85.99
गोपालगंज 85.91जहानाबाद 85.87
बांका 85.21शेखपुरा 85.01
अरवल 83.53नालंदा 83.37
औरंगाबाद 83.29जमुई 82.98
कटिहार 82.28भोजपुर 81.69
नवादा 81.48पूर्वी चंपारण 80.25
समस्तीपुर 80.17सीतामढ़ी 80.01
मुंगेर 79.88वैशाली 79.79
भागलपुर 78.65लखीसराय 78.63
मुजफ्फरपुर 78.52मधेपुरा 77.93 सारण 77.33शिवहर 76.34
पश्चिम चंपारण 76.33सहरसा 75.77
दरभंगा 75.43पूर्णिया 74.69
सुपौल 74.38पटना 72.29
अररिया 69.33बेगूसराय 68.80
खगड़िया 67.48मधुबनी 62.52
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है